‘पायलट को छोड़ गहलोत के चरणों में लोटे खाचरियावास, डोटासरा खा गए मिड-डे मील’- दिलावर: BJP विधायक मदन दिलावर ने गहलोत सरकार के दो मंत्रियों को बताया भ्रष्ट, दिलावर बोले- ‘परिवहन विभाग से खाचरियावास की बंधी, पायलट को छोड़ सीएम गहलोत के चरणों में लोटे, डोटासरा खा गए बच्चों का मिड-डे मील, इन सब की सीएम क्यों नहीं करवाते जांच, मुख्यमंत्री गहलोत पैसे खाकर भी उनकी जांच को नहीं बढ़ाते आगे, क्योंकि ACB खुद मुख्यमंत्री के हैं अधीन’, RSS के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम पर ACB में मुकदमा दर्ज होने के बाद बौखलाई BJP ने खोला कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा, बीजेपी प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर लगातार कांग्रेस पर साध रहे निशाना, कांग्रेस पर हमला करने के दौरान मदन दिलावर भूले शब्दों की मर्यादा, मदन दिलावर ने जारी किया बयान का वीडियो, मदन दिलावर ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को बताया ‘भ्रष्ट’, दिलावर ने परिवहन मंत्री खाचरियावास पर तो आरटीओ व डीटीओ से बंधी लेने का लगाया आरोप, गोविंद सिंह डोटसरा पर कागज खरीदने में करोड़ों का भ्रष्टाचार करने का जड़ा आरोप, मदन दिलावर ने कहा- ‘राजस्थान के अच्छे लोगों की छवि धूमिल करने के लिए कांग्रेस अपना रही है ओछे हथकंडे, गोविंद सिंह डोटासरा और प्रताप सिंह जैसे ओछे और भ्रष्ट लोग अच्छे लोगों की छवि कर रहे धूमिल’

'पायलट को छोड़ गहलोत के चरणों में लोटे खाचरियावास, डोटासरा खा गए मिड-डे मील'- दिलावर(File Photo)
'पायलट को छोड़ गहलोत के चरणों में लोटे खाचरियावास, डोटासरा खा गए मिड-डे मील'- दिलावर(File Photo)

Leave a Reply