‘दिल्ली दरबार’ में बाड़मेर के तीन विधायक, सूत्र- जल्द हो सकता है बड़ा सियासी घटनाक्रम: बाड़मेर के तीन विधायकों का दिल्ली में डेरा, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, पचपदरा से विधायक मदन प्रजापत और शिव के विधायक अमीन खां दिल्ली में, तीनों विधायकों ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन से की मुलाकात, माकन से मुलाकात के बाद तीनों विधायक मिले संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल से, मुलाकात के बाद विधायकों का बयान- ‘मुलाकात को बताया ‘शिष्टाचार भेंट’, बाड़मेर के सियासी समीकरणों की दी जानकारी, स्थानीय संगठन में चल रही गुटबाजी को लेकर की चर्चा’, गहलोत समर्थक माने जाते हैं तीनों ही विधायक, इस मुलाकात के बाद सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म, कमलेश एनकाउंटर को लेकर आलाकमान को देना चाहते थे अहम जानकारी, एनकाउंटर से जुड़ी अहम जानकारियों को आलाकमान से करना चाहते थे साझा, सोनिया और राहुल से मिलने का मांग चुके हैं समय, आज प्रदेश प्रभारी से मुलाकात के बाद संगठन महासचिव से की बात, एनकाउंटर को लेकर स्थानीय लोगों और प्रजापत समाज में जबरदस्त आक्रोश, एनकाउंटर में पुलिस की भूमिका बताई जा रही संदिग्ध, एनकाउंटर का वीडियो भी हो चुका है वायरल, सीबीआई किसी भी समय शुरू कर सकती है एनकाउंटर की जांच, गहलोत सरकार के एक मंत्री का नाम भी सामने आ रहा है पूरे घटनाक्रम में, इस पूरे मसले को लेकर तीनों विधायकों ने अपनी बात रखी दिल्ली दरबार में! 

'दिल्ली दरबार' में बाड़मेर के तीन विधायक, सूत्र- जल्द हो सकता है बड़ा सियासी घटनाक्रम(File Photo)
'दिल्ली दरबार' में बाड़मेर के तीन विधायक, सूत्र- जल्द हो सकता है बड़ा सियासी घटनाक्रम(File Photo)

Leave a Reply