LG मनोज सिन्हा बोले- ‘मेरे लिए गुपकार नहीं है कोई गैंग, जम्मू कश्मीर में पहले परिसीमन फिर होंगे चुनाव: दिल्ली में हालही में जम्मू कश्मीर को लेकर पीएम मोदी के साथ हुई सर्वदलीय बैठक के पर LG मनोज सिन्हा का बयान- ‘कश्मीर में होंगे चुनाव, पीएम की लोकतंत्र में पूरी आस्था, हमने इससे पहले करवाए DDC चुनाव, विधानसभा चुनाव के लिए पहले हो जाए परिसीमन, फिर शुरू होगी चुनाव की तैयारी, शांतिपूर्ण तरीके से होंगे ये चुनाव, मेरे लिए गुपकार नहीं है कोई गैंग, गुपकार किसी के लिए होगा गैंग, मैं नहीं मानता, मेरा उनसे होता रहता है संवाद, लेकिन एकता व अखंडता पर होगा खतरा तो इसकी इजाजत किसी को भी नहीं देंगे’, पीएम के साथ हुई बैठक में महबूबा द्वारा पाकिस्तान के जिक्र पर बोले सिन्हा- ‘बैठक में पीएम के साथ किसी ने भी नहीं की कोई आपत्तिजनक बात, अगर पाकिस्तान से सीजफायर आदि की बात होती है तो इसमें नहीं है बुराई’, परिसीमन के सवाल पर एलजी ने कहा- ‘UT बनने के बाद परिसीमन है जरूरी, ये कानून संसद से हुआ है पारित और चुनाव आयोग इस पर करता है काम, ये नहीं है हमारे कार्य क्षेत्र में, 6 जुलाई को परिसीमन आयोग के लोग पहुंच रहे हैं कश्मीर, इस काम को तेजी से बढ़ाया जाएगा और फिर चुनाव की ओर किया जाएगा रुख, बिना परिसीमन के कश्मीर में नहीं हो सकते हैं चुनाव नहीं हो सकते, पहले परिसीमन फिर चुनाव’, उन्होंने कहा- ‘जम्मू कश्मीर में होंगे चुनाव, सही समय पर मिलेगा राज्य का दर्जा’

मनोज सिन्हा बोले- 'मेरे लिए गुपकार नहीं है कोई गैंग(File Photo)
मनोज सिन्हा बोले- 'मेरे लिए गुपकार नहीं है कोई गैंग(File Photo)

Leave a Reply