बंगाल में जिस CAA को बीजेपी ने बनाया हथियार, असम में उसी से बनाई दूरी, चुनावी घोषणा पत्र जारी

बंगाल चुनाव में जहां बीजेपी CAA का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है और CAA कानून लागू करना बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा बनाया है, वहीं असम के चुनावी घोषणा पत्र में CAA का जिक्र तक नहीं किया गया

असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने किया घोषणा पत्र जारी
असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने किया घोषणा पत्र जारी

Politalks.News/AssamElection. असम विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र मंगलवार को जारी कर दिया. पार्टी के राष्ट्रियाध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में जारी हुए बीजेपी के मेनिफेस्टो में भारतीयों के अधिकारों की रक्षा के लिए NRC में संशोधन के अलावा 10 बड़े वादे किए गए हैं. सबसे बड़ी बात बंगाल चुनाव में जहां बीजेपी CAA का मुद्दा जोर-शोर से उठा रही है और CAA कानून लागू करना बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा बनाया है, वहीं असम के चुनावी घोषणा पत्र में CAA का जिक्र तक नहीं किया गया है. हालांकि इस सम्बंध में जेपी नड्डा ने कहा कि हम वास्तविक भारतीय नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करेंगे और घुसपैठियों का पता लगाएंगे ताकि अहोम सभ्यता की रक्षा की जा सके.

वहीं कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार आने पर संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को रद्द करने की बात पर जेपी नड्डा ने कहा कि यह कानून संसद में पारित हो चुका है. इसे सही समय पर लागू किया जाएगा. नड्डा ने कहा कि यह असल में केंद्र का कानून है, इसे राज्य में लागू न करने देने के कांग्रेस के दावे की वजह या तो उनकी अज्ञानता है या वे लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगे कहा, ‘मैं कांग्रेस क्या सोच रही है इसको लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता, लेकिन उनका दृष्टिकोण न केवल समस्या उत्पन्न करने वाला है, बल्कि राज्य के लिए खतरनाक भी है.’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में सरकार का मतलब एलजी वाला बिल लोकसभा में हुआ पास, केजरीवाल ने बताया जनता का अपमान

राजधानी गुवाहाटी में जारी किए गए बीजेपी के घोषणा पत्र के दौरान असम के चीफ मिनिस्टर सर्बानंद सोनोवाल और मंत्री हेमंत बिस्व सरमा के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे. इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा है कि हमने राज्य में कनेक्टिविटी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, हेल्थ, शिक्षा और महिला सशक्तिकरण का खयाल रखा है. घोषणा पत्र लॉन्च करते हुए नड्डा ने आगे कहा कि पिछले 5 वर्षों में हमारा उद्देश्य जाति, माटी और बेटी को सशक्त करना रहा है. संस्कृति की रक्षा, असम की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध रहे हैं और इसे लेकर हम चले हैं.

बता दें, जेपी नड्डा ने असम की जनता से दो लाख सरकारी नौकरियां, एक लाख प्राइवेट सेक्टर में नौकरियों का वादा किया. इसके साथ ही उन्होंने एनआरसी को लेकर भी उन्होंने जनता को आश्वासन दिया कि एनआरसी लागू करने में असम का ध्यान रखा जाएगा. जेपी नड्डा ने असम में वास्तविक भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और घुसपैठ पर अंकुश लगाने का वादा किया. जेपी नड्डा ने कहा, ”असम को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, हम शुरू करेंगे असम आत्मनिर्भर भारत इसके लिए हम माइक्रो और मैक्रो स्तर पर योजना बनाएंगे और इसे कई क्षेत्रों में आगे ले जाएंगे.”

यह भी पढ़ें: ममता के जुबानी बाण- मैं बड़ी गधा हूँ और शुभेंदु है गद्दार, BJP राक्षसों की पार्टी, नहीं देखा ऐसा निर्मम PM

विधानसभा चुनाव के लिए असम की जनता से बीजेपी के दस बड़े वादे
1. बाढ़ की समस्या से निपटने के लिए ‘मिशन ब्रह्मपुत्र’ शुरू किया जाएगा.
2. अरुणोदय योजना- 30 लाख परिवारों को हर महीने 3 हजार रुपये की आर्थिक मदद
3. नामघरों को ढाई लाख रुपये की आर्थिक मदद, अतिक्रमण और अवैध निर्माण को हटाया जाएगा
4. शिक्षा: सरकारी स्कूलों में मुफ्त में शिक्षा, आठवीं के बाद छात्राओं साइकिल दी जाएगी
5. एनआरसी लागू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के पालन का वादा, घुसपैठ रोकने का भी एलान
6. परिसीमन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा
7. आत्मनिर्भर असम- प्रदेश में अलग अलग क्षेत्रों को मदद दी जाएगी और उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा
8. दो लाख लोगों को सरकारी नौकरी का वादा, प्राइवेट सेक्टर में आठ लाख नई नौकरियां देने का भी वादा किया गया. असम को सबसे तेज जॉब क्रिएयर राज्य बनाने का वादा.
9. स्वामी विवेकानंद के नाम योजना- युवाओं को स्टार्टअप के लिए बढ़ावा मिलेगा, इसके तहत 10 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य
10. अपने आखिरी संकल्प में बीजेपी ने असम के लोगों को मजबूत करने के इरादे से जमीन के स्वामित्व का हक देने का वादा किया.

Leave a Reply