शिंदे सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट, पक्ष में पड़े 164 वोट, इस विधायक ने किया उद्धव के खिलाफ वोट: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे सरकार ने विधानसभा में हासिल किया बहुमत, विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन हुए फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे की सरकार के पक्ष में पड़े 164 वोट, वहीं विरोध में हुई वोटिंग में 99 वोट पड़े, एक एक विधायक ने अपनी सीट से खड़े होकर अपने नाम और नंबर के साथ दिया वोट, फ्लोर टेस्ट के दौरान 8 विधायक रहे सदन से गैरहाजिर, इनमें कांग्रेस के पांच, दो SP के और एक AIMIM का विधायक रहा अनुपस्थित, विधानसभा में वोट देते हुए कांग्रेस विधायक कैलास गोरंट्याल ने कहा- राजनीति में पहले साम, दाम, दंड, भेद था जरूरी, लेकिन अब ईडी, सीबीआई और गवर्नर है जरूरी, वहीं उद्धव की शिवसेना के विधायक संतोष बांगड ने शिंदे सरकार के समर्थन में किया वोट, दरअसल, संतोष ने फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव की शिवसेना को छोड़कर शिंदे गुट में हो गए थे शामिल

शिंदे सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट
शिंदे सरकार ने पास किया फ्लोर टेस्ट
Google search engine