उदयपुर हत्याकांड मामले को लेकर पोस्ट डालना बीजेपी नेता को पड़ा भारी, मिली जान से मारने की धमकी: राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर बयान देने को लेकर गुजरात के एक बीजेपी नेता को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, बीजेपी पड़रा तालुका समिति के उपाध्यक्ष नीलेश सिंह जादव ने वाडु पुलिस ठाणे में कराई शिकायत दर्ज, शिकायत में जादव ने कहा- ‘अब्दुल सुबुर चौधरी नाम वाले शख्स ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है कि उनका अंजाम राजस्थान के कन्हैया लाल जैसा होगा’, जादव ने कहा- ‘यह धमकी राजस्थान के पुलिस अधीक्षक सौरव कुमार खिचर के फेसबुक पेज पर उनकी टिप्पणी के जवाब में थी,’ जादव ने खिचर के फेसबुक पेज पर की थी एक टिप्पणी, जिसमें उन्होंने लिखा- ‘वहां हत्यारों को अच्छी तरह पता था कि इस अपराध के लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ेगा,यहां तक कि उन्हें आजीवन कारावास भी हो सकती है, लेकिन उन्होंने इस अपराध को अंजाम दिया, इसके लिए आरोपी परिवार को मिली होगी करोड़ों रुपये की आर्थिक सहायता, यह सारा पैसा सऊदी, कतर और कुवैत से आया होगा’

बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी
बीजेपी नेता को मिली जान से मारने की धमकी

Leave a Reply