महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के चुनाव से गायब रहे NCP के पांच विधायक, शिवसेना के बाद अब राकांपा की बारी?: महाराष्ट्र विधानसभा में रविवार को हुए अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पांच विधायक थे अनुपस्थित, NCP विधायको के विधानसभा नहीं पहुंचने सियासी अटकलों का बाजार हुआ गर्म, तो क्या शिवसेना के बाद अब बीजेपी ने डाल दी है एनसीपी पर नजर, एनसीपी के 53 में से 46 विधायक ही विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे विधान भवन, रविवार को चुनाव में भाग नहीं लेने वाले एनसीपी के विधायक दत्तात्रेय भराने, बबन शिंदे, नीलेश लंके, दिलीप मोहिते और अन्ना बंसोडे हैं, इनके अलावा अनिल देशमुख और नवाब मलिक मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में अभी हैं जेल में, जिन्होंने नहीं किया मतदान, एनसीपी नेताओं ने कहा कि एक जुलाई को भराने की मां गिरिजाबाई का हो गया था निधन, जबकि शिंदे अभी निजी यात्रा पर हैं बऑस्ट्रेलिया में, वहीं देर से विधान भवन पहुंचने के कारण मोहिते और बंसोडे को मतदान प्रक्रिया में नहीं होने दिया गया शामिल, जबकि लांके से नहीं हो पाया है सम्पर्क