राहुल से ED की चौथे दिन की पूछताछ जारी, तो सड़कों पर उतरे कांग्रेसियों ने मचाया बवाल, रोकी ट्रैन: नेशनल हेराल्ड केस में कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से चौथे दिन की पूछताछ जारी, इससे पहले पिछले मंगलवार, बुधवार और गुरूवार को तीन चरणों में हुई थी राहुल गांधी से पूछताछ, तीसरे दिन की पूछताछ के बाद राहुल ने मांगा था ED से पूछताछ के लिए सोमवार का वक़्त, सोमवार को राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी भी पहुंची ईडी दफ्तर, वहीं कांग्रेस के कई बड़े नेता एवं कार्यकर्त्ता कर रहे हैं बीजेपी के खिलाफ में प्रदर्शन, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, राहुल गांधी से पूछताछ एवं केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में कई जगह किया प्रदर्शन और दिल्ली से जुड़ी सभी बॉर्डर पर मचाया बवाल, यहीं नहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 41 मिनट तक दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन पर रेल यातायात को रखा ठप्प, कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्त्ता बैठ गए रेलवे ट्रैक पर, कुछ देर की समझाइश के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाया गया ट्रैक से
RELATED ARTICLES