अग्निपथ के खिलाफ जंतर मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह जारी, दिग्गजों ने खोला केंद्र के खिलाफ मोर्चा: केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाइ गई अग्निपथ योजना का पुरे देश में बेरोजगार युवा कर रहे हैं विरोध, तो वहीं इस योजना को लेकर शुरू हो चुकी है सियासत, देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने खोला केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा, कांग्रेस पार्टी के दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अन्य दिग्गज नेता कर रहे हैं दिल्ली के जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन, कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बोले सीएम गहलोत- ‘बीजेपी के जो ये सभी लोग हैं, जिनकी प्रवर्ति फासिस्ट है वें सत्याग्रह का मतलब ही नहीं जानते, सत्याग्रह का मतलब है सत्य के लिए आग्रह, इसमें हिंसा नहीं होती, आक्रमकता नहीं होती सिर्फ बात करने का होता है एक तरीका, अगर हमारे कार्यकर्ताओं की तरफ से कहीं हिंसा हुई हो, पत्थरबाजी हुई हो तब तो कार्रवाई होनी चाहिए लेकिन बिना किसी कारण के क्यों, अरे आप लोगो के बाप दादा आजाएंगे तो भी कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बनने वाला है, देख लेना अंत में सत्य की जीत होगी’

जंतर मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह जारी
जंतर मंतर पर कांग्रेस का सत्याग्रह जारी

Leave a Reply