अग्निपथ योजना के नाम पर देश में लगाई जा रही है आग- ममता ने साधा केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना: सेना भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में देश में भर में हो रहा है प्रदर्शन, बिहार, उत्तरप्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित देश के कई रजयों में बेरोजगार युवाओं का उग्र विरोध प्रदर्शन जारी, वहीं इस योजना को लेकर सियासी दल भी साध रहे हैं केंद्र सरकार पर निशाना, पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री ममत अबनेर्जी ने अग्निपथ योजना के बहाने मोदी सरकार पर बोला जमकर हमला, कहा- ‘इस योजना के नाम पर देश में लगाई जा रही है आग, मैं अल्पसंख्यक को अनुरोध करूंगी कि वो बीजेपी की साजिश में ना आए, जो रेजीमगर, हावड़ा और डोमकल नबद्वीप में हुआ हम उसका करते है खंडन, केन्द्र सरकार ने कहा था कि नौकरियों को हम देंगे लेकिन ये अग्निपथ के नाम पर एक लोलीपोप पकड़ा रहे है,’ ममता ने बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलता हुए कहा- ‘मिदनापर में नौकरी कैसे दी गई है ये मैं बखूबी जानती हूं, 2024 में एक एक व्यक्ति बुलडोज़र बनेगा और इनकी सरकार को बाहर कर देगा’

ममता ने साधा केंद्र पर निशाना
ममता ने साधा केंद्र पर निशाना

Leave a Reply