मनीषा जाट को न्याय दिलाने की मांग को लेकर डॉ किरोड़ी मीणा का मंत्री गुढ़ा के घर जारी धरना समाप्त: पिछले तीन दिनों गहलोत सरकार में मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा के घर पर चल रहा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा का धरना हुआ समाप्त, गहलोत सरकार ने मानी मनीषा जाट की सभी मांगें, खुद राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ट्वीट कर बताया- विगत 3 दिनों से मनीषा जाट को न्याय दिलाने के लिए मैं रहा धरने पर, देर सबेर सरकार की नींद खुली और अभी मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा सरकार का संदेश लाए, मैं पीड़िता को मिले न्याय के लिए गुढ़ा जी की प्रशंसा करता हूँ और धरना समाप्त करता हूँ, मैं प्रसन्नता व्यक्त करता हूँ कि राजेन्द्रसिंह गुढ़ा के प्रयास से मनीषा जाट को सरकार से 10 लाख, ट्रक ठेकेदार से 2 लाख एवं मेरी और से एक माह का वेतन दिया जा रहा है, मनीषा जाट को सरकारी नौकरी मिलेगी और प्रधानमंत्री आवास योजना से दिया जाएगा घर भी