डॉ किरोड़ी की गहलोत सरकार को चेतावनी- झाड़ौल-धरियावद गैंगरेप मामलों में लो संज्ञान वरना होगा आंदोलन: अलवर में विमंदित बालिका से कथित गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि झाड़ौल और धरियावद में आदिवासी महिला से गैंगरेप मामले में गरमाई प्रदेश की सियासत, राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने दी गहलोत सरकार को चेतावनी, मामले में लें संज्ञान वरना होगा बड़ा आंदोलन, सांसद किरोड़ी ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- ‘कल उदयपुर संभाग में धरियावद एवं झाड़ौल के दौरे पर रहूंगा, रेप पीड़ित आदिवासी महिलाओं के परिजनों से करूंगा मुलाकात, धरियावद में आदिवासी महिला के साथ गैंग रेप की घटना है अत्यंत दुःखद, प्रदेश के गृहमंत्री जी मामलों में संज्ञान लो नहीं तो उदयपुर संभाग में खड़ा करूँगा बड़ा आंदोलन,’

img 20220122 205823
img 20220122 205823
Google search engine