अखिलेश ने चाचा को साइकिल के चिन्ह पर दिया टिकट, 5 बार खुद शिवपाल और 7 बार नेताजी जीत चुके यहां से: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव को अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी से दिया टिकट, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का समाजवादी पार्टी के साथ हो चुका है गठबंधन, अब सपा ने शिवपाल सिंह यादव को इटावा की जसवंतनगर सीट से बनाया उम्मीदवार, इटावा की जसवंतनगर विधानसभा परंपरागत सीट है मुलायम परिवार की, इस सीट पर 1996 से लगातार निर्वाचित होते चले जा रहे हैं शिवपाल सिंह यादव, वह अब तक 5 बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं जसवंतनगर से, अब आज छठी बार मैदान में उतरने का रास्‍ता हो गया है साफ, समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव भी इस सीट से सात बार पहुंच चुके हैं विधानसभा, आज शिवपाल सिंह यादव को पार्टी ऑफिस से समाजवादी पार्टी का एबी फार्म कर दिया गया है आवंटित, कुछ दिन पहले शिवपाल सिंह यादव ने टिकट को लेकर किया था एलान- ‘मुझे अखिलेश यादव का हर फैसला है मंजूर, इस बार हम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बजाए सपा के सिंबल पर लड़ेंगे चुनाव,’ चर्चा है कि समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को चुनाव में 5 से 7 सीट देने को हैं तैयार,

img 20220122 203507
img 20220122 203507
Google search engine