अखिलेश को सरकार बनाने में कम पड़ी सीटें तो कांग्रेस देगी समर्थन, बशर्ते कांग्रेस के….- प्रियंका गांधी का बयान: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने चुनाव बाद समाजवादी पार्टी से गठबंधन की संभावना को किया स्वीकार, शनिवार को नेशनल चैनल न्यूज 24 को दिए इंटरव्यू में प्रियंका गांधी ने किया साफ, जब प्रियंका गांधी से पूछा गया- ‘कभी ऐसा मौका आया जब सभी को आना पड़ा साथ, तो क्या आप देंगीं अखिलेश को समर्थन?’ इस पर प्रियंका गांधी ने दिया जवाब- ‘यदि ऐसी परिस्थितियां आई तो मुझे नहीं लगता कि इसमें होगी कोई दिक्कत होगी’, इसके बाद जब प्रियंका से पूछा गया- ‘यदि अखिलेश कुछ सीटों से पीछे रह जाएं तो कांग्रेस उन्हें देगी समर्थन?’ इस पर प्रियंका ने दिया जवाब- ‘बशर्ते मेरे युवाओं, महिलाओं का अजेंडा हो लागू हो’, प्रियंका ने कहा- मैं लड़ रही हूं विचारधारा की लड़ाई और मेरा मकसद है महिलाओं को सशक्त बनाना, हम बहुत मजबूती से लड़ रहे हैं, सत्ता पाएंगे या नहीं? ये भविष्यवाणी तो मैं कर नहीं सकती हूं, लेकिन मैं ये कहना चाहती हूं कि जो हमारा संघर्ष हैं, वो महिलाओं और युवाओं के लिए है, और यह अनवरत रहेगा जारी

akhilesh priyanka sixteen nine
akhilesh priyanka sixteen nine
Google search engine