SOG मुख्यालय पहुंचे डॉ किरोड़ी मीणा ने ADG राठौड़ को सौंपा ज्ञापन, खुद से पूछताछ करने की मांग की: REET पेपरलीक मामले की CBI जांच की मांग कर रहे राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा आज शाम पहुंचे SOG मुख्यालय, जहां किरोड़ी मीणा ने एडीजी अशोक राठौड़ को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में उनसे पूछताछ करने की मांग की, इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा डॉ किरोड़ी मीणा द्वारा लगातार किए जा रहे खुलासों को लेकर लगाया था आरोप, सांसद मीणा से उनके सोर्स के बारे पूछताछ करने सहित पेपर लीक करने वाली गैंग से मिले होने की आशंका को लेकर भी लगाए थे आरोप, इस पर डॉ किरोड़ी लाल मीणा आज पहुंचे SOG मुख्यालय और एडीजी राठौड़ से की मुलाकात, इस दौरान सांसद मीणा ने कहा- ‘जब राज्य के मुखिया कह रहे हैं मुझसे पूछताछ करने की बात, तो एसओजी को करनी चाहिए मुझसे पूछताछ, मैं खुद इस पूरे प्रकरण में करना चाहता हूं एसओजी की मदद,’ वहीं एडीजी राठौड़ से मुलाकात कर इस प्रकरण में फरार चल रहे लोगों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी की डॉ किरोड़ी मीणा ने