Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. उत्तरप्रदेश में तीसरे चरण के तहत 20 फरवरी को प्रदेश की 16 जिलों की 59 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपने चुनाव प्रचार की धार और तेज कर दी है. भारतीय जनता पार्टी जहां अपने चिर-परिचित अंदाज में प्रदेश की जनता से वोट मांग रही है तो वहीं सूबे की प्रमुख विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी ने भाजपा और योगी सरकार के खिलाफ पूरा मोर्चा खोल रखा है. दूसरी ओर उत्तरप्रदेश में भाजपा के चुनाव प्रचार को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक चुनावी रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने सीतापुर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज पर बराबर कंट्रोल.’
विधानसभा चुनाव के बीच आज आई संत रविदास की जंयती को पीएम मोदी ने जमकर भुनाया. बुधवार को संत रविदास जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलसुबह ही दिल्ली के करोल बाग़ स्थित संत रविदास के मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की और सत्संग में भी भाग लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने चुनावी राज्य पंजाब में विशाल सभा को संबोधित किया और उसके बाद उत्तरप्रदेश के सीतापुर पहुंच समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. सबसे खास बात यह रही कि, हर उत्सव और कार्यक्रम को भुनाने में माहिर पीएम मोदी ने यहां अपने भाषण के दौरान संत रविदास की फ़ोटो को ठीक अपने पीछे लगवाया.
यही नहीं इसके बाद अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि, ‘मेरे लिए ये खुशी की बात है कि मैं उस काशी का सांसद हूं जहां संत रविदास जी का जन्म हुआ. ये भी मेरा सौभाग्य है कि बनारस में उनके मंदिर परिसर के सौन्दर्यीकरण के पवित्र कार्य के लिए ईश्वर ने मुझे माध्यम बनाया. मुझे उस परिसर को सजाने का मौका मिला.’
विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने आगे कहा कि, ‘दशकों से संत रविदास जी के भक्त हर सरकार से इसकी मांग करते थे, लेकिन चुनाव आता था, लोग फोटो खिंचाकर निकल जाते थे. भाजपा सरकार वहां, संत रविदास जन्म स्थली विकास परियोजना पर भी तेजी से काम कर रही है. हमारा काम करने का तरीका, हमारा काम करने की प्राथमिकता पूज्य संत रविदास जी ने सदियों पहले मार्गदर्शन किया था, उसी नक्शे कदम पर चलना ही है.’ पूर्ववर्ती सपा सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘2017 से पहले यूपी में जिन्होंने सरकार चलाई उन्हें संत रविदास जी से कितनी चिढ़ रही है, ये यूपी के लोग अच्छे से जानते हैं.’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, दंगाराज, माफियाराज, गुंडाराज पर बराबर कंट्रोल. यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, पूजा-पर्वों को मनाने की खुली स्वतंत्रता. यूपी में भाजपा सरकार होने का मतलब है, बहनों-बेटियों की मनचलों से सुरक्षा. यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम. यूपी में भाजपा सरकार का मतलब है- केंद्र की योजनाओं पर डबल स्पीड से काम.’ कोरोना टीकाकरण का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘विदेशों में कोरोना का टीका बहुत ज्यादा कीमतों पर लग रहा है. लेकिन भारत में भाजपा सरकार के लिए तिजोरी नहीं, देशवासियों की जिंदगी कीमती है. तिजोरी खाली कर देंगे, लेकिन टीका घर-घर पहुंचाकर रहेंगे. ये काम हमने किया है.’
यह भी पढ़े: अब तो बाबा मुख्यमंत्री भी डाल रहे हैं झूठी तस्वीर, जिसमें कोई पूरब देख रहा है तो कोई पश्चिम- अखिलेश
सीतापुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मैं आपकी तरह ही एक गरीब परिवार से आया हूं. मैंने गरीबी के भाषण नहीं सुने, मैं गरीबी जी कर आया हूं. गरीब की जिंदगी क्या होती है, इससे गुजरकर मैं आपके बीच पहुंचा हूं.’ समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ‘अगर आपके पास घर है, बंगला है, गाड़ी है, उद्योग है, खेत खलिहान है, सुख ही सुख है, लेकिन आपकी जवान बेटी या बेटा घर से बाहर गया हो, और शाम को उसका शव आए तो ये घर, ये पैसे किस काम के? आपको चाहिए, सुरक्षा. जब कानून का राज नहीं होता, तो सबसे ज्यादा पिसना गरीब को ही पड़ता है. माफियाओं के राज में गरीब की सुनवाई नहीं होती. उत्तर प्रदेश में जो पहले घोर परिवारवादियों की सरकार थी, उन्होंने यही माहौल बना रखा था.’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, ‘यूपी का विकास वो लोग नहीं कर सकते जो दंगाइयों को, गुंडों को, माफिया को बढ़ावा देते हों. उत्तर प्रदेश के जागरूक लोग इस बात को जानते हैं. इसलिए तो वो कह रहे हैं- आएगी तो भाजपा ही, आएंगे तो योगी ही. दंगावादी, आप लोगों को बांटने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आपको एकजुट रहना है. याद रखिए, पहले मतदान, कमल निशान, फिर दूसरा कोई काम. पहले यूपी में माफियाराज में गरीब की सुनवाई नहीं होती. योगी जी की सरकार यूपी के लोगों को, दंगाइयों से, अपराधियों से, मुक्ति दिलाने का काम कर रही है. आज पूरा यूपी कह रहा है- जो कानून का राज लाए हैं, हम उनको लाएंगे.’