पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने डॉ किरोड़ी लाल मीणा जा रहे हैं सपोटरा, सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी: करौली के सपोटरा में पुजारी को जिंदा जलाने का मामला, राज्यसभा सांसद डॉ किरोडी लाल का बयान- पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जा रहा हूँ सपोटरा, मुझे मिली है जानकारी, प्रशासन परिवार पर रात्रि में ही अंतिम संस्कार का बना रहा है दबाव, जिसके लिए परिजन नहीं हैं तैयार, यदि जबरन अंतिम संस्कार किया गया तो यह संवेदनहीनता की होगी पराकाष्ठा, जंगलराज का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता, पुजारी को सरेआम जिंदा जला दिया जाए, ऐसी घटना को अंजाम देने वालों की कोई जाति नहीं होती, इसलिए मेरी सभी से प्रार्थना है कि सिर्फ़ जाति देखकर अपराधियों का बचाव नहीं करें, समाज इनका करे बहिष्कार करे और कानून दे इन्हें सख्त सजा, सरकार इस मामले में समय रहते ही पीड़ित परिवार के साथ करे न्याय, और परिवारजनों की सभी मांगे माने सरकार, यदि इसमें बरती गई कोई ढिलाई, तो सरकार को एक बड़े आंदोलन का करना पड़ेगा सामना

Kirodi Lal Meena Rajyasabha Member 14 03 20191(1)
Kirodi Lal Meena Rajyasabha Member 14 03 20191(1)

Leave a Reply