डोटासरा के BJP पर लगातार हमले जारी, कहा- ठगोरी है मोदी सरकार, आज तक पूरे नहीं किए वादे: पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा बीजेपी और केन्द्र सरकार पर हमलावर, डोटासरा का बयान- ‘ठगोरी है केंद्र सरकार, भाजपा और केंद्र की एनडीए सरकार ने देश के लोगों से वोट लेकर किया सौतेला व्यवहार, मौजूदा सरकार ने सत्ता में आने से पहले लोगों को रोजगार देने, महंगाई कम करने के किए थे वादे, वह आज तक नहीं हुए हैं पूरे’, डोटासरा ने कहा- ‘केंद्र सरकार ने सत्ता में आने से पहले किसानों की आय दोगुनी करने की कही थी बात, लेकिन फिर लेकर आ गई तीन काले कानून, जिसके विरोध में किसान कर रहे हैं आंदोलन, भाजपा के नेताओं और केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा किसानों को कहा गया मवाली, खालिस्तानी’, डोटासरा ने कहा- इनका हर एक नेता आमजन का सहयोग करने की बजाय मुख्यमंत्री बनने के देख रहा है हसीन सपने’
RELATED ARTICLES