‘ठगोरी’ बयान पर भड़के दिलावर भूले मर्यादा, डोटासरा को बताया- महाठग, निकम्मा, नकारा..: भाजपा के प्रदेश महामंत्री और कोटा की रामगंजमंडी सीट से विधायक मदन दिलावर ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर बोला हमला, दिलावर ने डोटासरा को कह डाला महामूर्ख, मक्कार, महामूर्ख, महाठग, महानीच, निकम्मा और नकारा, कांग्रेस को बताया क्रांतिकारियों की हत्यारी और आतंकवादियों का हितैषी पार्टी, दिलावर के विवादित बोल- डोटासरा उस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं, जिनके प्रधानमंत्री नेहरू ने करवाई थी क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की हत्या’, बीजेपी को ठग बताने वाले डोटासरा के बयान पर बोले दिलावर- ‘बचकाने बयान देते हैं डोटासरा, महामूर्ख, महाठग और नीच हैं डोटासरा, कांग्रेस पार्टी पर 1984 में दिल्ली में 3000 सिखों का करवाया था कत्लेआम, कांग्रेस ने धारा 370 को समाप्त करने पर देश में आग लगाने तक की कही थी बात’, चंदे में चोरी के आरोप पर दिलावर ने कहा- ‘इन लोगों ने राम मंदिर निर्माण में पांच पैसा तो दिया नहीं और चंदे में चोरी की कर रहे बात’, पीसीसी चीफ डोटासरा भी बीजेपी पर हैं लगातार हमलावर, बीजेपी को महाठग और राम मंदिर के चंदे में चोरी का लगा चुके हैं आरोप
RELATED ARTICLES