ना मैं रूका हूं ना मैं थका हूं, सरकार ने नहीं मानी युवाओं की मांगें तो होगा ऐतिहासिक आंदोलन- किरोड़ी: राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने फिर भरी हुंकार, विधानसभा घेराव स्थगित होने पर नाराज किरोड़ी मीणा बोले- ‘राज्य सरकार षड्यंत्रपूर्वक कोरोना के नाम पर दबा रही है प्रदेश के बेरोजगार युवाओं की जायज मांगों को, राज्य सरकार या तो इनकी मांगों को मान ले, नहीं तो आगामी दिनों में युवाओं के साथ किया जाएगा एक ऐतिहासिक आंदोलन, आखिर कब तक कोरोना के नाम पर सरकार करेगी छुपने का प्रयास करेगी?, डॉ. किरोड़ी मीणा ने कहा- ‘मैंने 13 सितम्बर को बेरोजगार युवाओं के साथ विधानसभा के घेराव का कार्यक्रम किया है स्थगित, लेकिन सरकार इसका अर्थ यह नहीं समझे कि मैं इस मामले में बैठ गया हूं चुप, ना मैं रुका हूं, न ही मैं थका हूं, प्रदेश के बेरोजगारों के हक की लड़ाई मैं लडूंगा मेरे जीवन की अंतिम सांस तक’, किरोड़ी मीणा 13 सितंबर को करने वाले थे विधानसभा का घेराव, लेकिन एन समय पर कोरोना की तीसरी लहर का हवाला देकर राज्य सरकार ने भीड़भाड वाले आयोजन पर लगा दी रोक, जिसके चलते किरोड़ी मीणा को अपना घेराव का कार्यक्रम करना पड़ा स्थगित
RELATED ARTICLES