डॉक्टर्स है भले व प्रतिष्टित लोग, RSS इन्हें कर रही है गुमराह- सीएम गहलोत का बड़ा बयान

ashok gehlot
ashok gehlot

निजी चिकित्सकों की हड़ताल को लेकर आरएसएस पर भड़के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कोटा में पत्रकारों से हुए मुखातिब, कहा- आरएसएस की एक लॉबी डॉक्टर्स को कर रही है बर्बाद व गुमराह, बिल पेश होने से पहले सीनियर डॉक्टर्स ने मुख्य सचिव को दिए थे बिल को लेकर सुझाव, उन सभी सुझावों को हमने माना, इसके बाद कुछ लोग आए ओर सुझाव देने वाले डॉक्टर्स को गद्दार कहकर करने लगे नेतागिरी, डॉक्टर गद्दार हैं के चक्कर में एक हो गए निजी डॉक्टर्स, डॉक्टर्स बहुत भले एवं प्रतिष्ठित लोग हैं, सीनियर डॉक्टर ने अकेले बात कैसे कर ली इसके लिए उन्हें भड़काया गया, प्रदेश के लोग तकलीफ पा रहे हैं और कुछ लोग कर रहे है नेतागिरी, यह नेतागिरी करने का वक्त है क्या, डॉक्टर्स को खत्म करनी चाहिए हड़ताल, जो समस्याएं व गलतफहमी है डॉक्टर्स की उनको हम करेंगे दूर, हमारी सरकार ने जनता को दिया है स्वास्थ्य का अधिकार, देश में ऐसा पहला राज्य राजस्थान बन गया है जहां पास किया गया है RTH, इससे जनता का बढ़ा है विश्वास, डॉक्टर और मरीज का रिश्ता होता है भगवान का, डॉक्टर्स व जनता से मैंने की है अपील, यह बिल जनता के हित में हैं, जनता को फ्री इलाज का अधिकार दिया है हमने, प्रदेश में चिरंजीवी योजना में 25 लाख तक के इलाज हो रहे है फ्री, हिंदुस्तान में क्या विश्व भर में ऐसा नहीं है कहीं, मुझे गर्व है कि राजस्थान बढ़ रहा है आगे, मैं डॉक्टर्स से अपील करना चाहूंगा छोड़े अहम

Google search engine