Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeबड़ी खबरएक भगौड़ा विदेश में बैठकर पक्ष में बोल रहा, इंटरपोल का नोटिस...

एक भगौड़ा विदेश में बैठकर पक्ष में बोल रहा, इंटरपोल का नोटिस ड्रॉ किया, यह राज क्या है – सांसद हुड्डा

ललित मोदी के बहाने मोदी सरकार पर किया हमला, मेहुल चौकसी का भी किया जिक्र, केंद्र सरकार की मिली भगत की जताई आशंका, दोनों का बताया बीजेपी का एजेंट, बोले- एक आरोपी व्यक्ति जिसके खिलाफ देश की जांच एजेंसियों ने भ्रष्टाचार के मुकदमे किए, क्या ऐसे व्यक्ति की बात भी अब देश मे सुनी जाएगी.

Google search engineGoogle search engine

Deependra Hooda’s attack on BJP: मोदी सरनेम को लेकर गुजरात कोर्ट के मानहानि मामले में कांग्रेस एग्रेसिव मुड में है. इस मामले में वीर सावरकर के पोते रंजीत सावरकर और गांधीजी के पौत्र के बाद ललित मोदी तक की एंट्री हो चुकी है. पूर्व आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ लंदन में केस दर्ज कराने की धमकी है. ललित मोदी के बयान को लेकर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. हुड्डा ने कहा कि एक भगौड़ा विदेश में बैठकर बीजेपी और केंद्र सरकार के पक्ष में बोल रहा है. यह राज क्या है. बता दें कि ललित मोदी पर देश के करोड़ों का माल लेकर भाग जाने का गंभीर आरोप है. देश की जांच एजेंसियों ने उन्हें भगोड़ा तक घोषित कर दिया है.

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. हुड्डा ने कहा कि जब ललित मोदी देश से भाग रहे थे, देश की तमाम एजेंसियां उनके पीछे थीं. क्या ये एजेंसियां गलत थीं. चोर मचाए शोर वाली कहावत हुई कि एक आरोपी व्यक्ति जिसके खिलाफ देश की जांच एजेंसियों ने भ्रष्टाचार के मुकदमे किए. क्या ऐसे व्यक्ति की बात भी अब देश मे सुनी जाएगी.

यह भी पढ़ें: राहुल है ‘पप्पू’, ‘गांधी परिवार है असल लुटेरा’, ललित मोदी ने राहुल को UK कोर्ट में घसीटने की दी धमकी

कांग्रेस सांसद ने बात आगे बढ़ाते हुए कहा कि ललित मोदी पर देश से करोड़ों लेकर भागने के आरोप है. एक भगौड़ा विदेश में बैठकर बीजेपी और केंद्र सरकार के पक्ष में बोल रहा है. केंद्र सरकार बताए कि क्या ललित मोदी उसके एजेंट हैं, जो इस तरह उनके पक्ष में बोल रहे हैं. हुड्डा ने कहा आगे कहा कि ललित मोदी को लेकर देश की सरकार यह कहती थी कि वापस ले आएंगे. वो सरकार अब इस बात का जवाब दे कि ललित मोदी विदेश में बैठकर इस तरह से स्टेटमेंट दे रहे हैं कि जैसे कि वह सरकार के एजेंट हो.

हुड्डा ने मोदी सरकार से सवाल पूछा कि ललित मोदी राहुल गांधी के खिलाफ बोल रहे हैं, देश की सरकार के खिलाफ नहीं बोल रहे. अब सरकार यह साफ करे कि वह उनके एजेंट के रूप में क्यों बोल रहे हैं. ऐसे हालात में एक आरोपी अगर देश के बाहर जाकर जिस सरकार ने उनके खिलाफ मुकदमे कर रखे हैं. उनके पक्ष में बयान दे तो यह क्या संकेत हैं. इस पर सरकार को सफाई देनी चाहिए. उन्होंने मेहुल चौकसी के बारे में भी सरकार से सवाल पूछा. हुड्डा ने ये भी कहा कि भगौड़े मेहुल चौकसी के खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉनर्रर नोटिस क्यों विड्रो कर लिया.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने से साबित होता है कि कितनी डरी हुई है बीजेपी!

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि देश का पूरा विपक्ष राहुल गांधी के मुद्दे पर एकजुट है क्योंकि उन्होंने सत्य की आवाज उठाई है. सत्य की आवाज को दबाया नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी सत्य की आवाज उठा रहे हैं. देश हित की बात हम उठाते रहेंगे क्योंकि हम सत्य और राष्ट्रहित के लिए लड़ रहे हैं और लड़ते रहेंगे. हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती क्योंकि इस मुद्दे पर अब पूरा विपक्ष एकजुट है.

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img