“अमित शाह के आइसोलेशन में जाने से खुश न हो गहलोत सरकार, शाह कर सकते हैं कहीं से भी पॉलिटिकल ऑपरेशन”: राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच शिवसेना ने कसा तंज, शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखा- “कोरोना की वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हैं आइसोलेशन में, इस बात से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नहीं होना चाहिए खुश, बल्कि मुख्यमंत्री गहलोत को रहना चाहिए ज्यादा अलर्ट, क्योंकि अमित शाह कर सकते हैं कहीं से भी पॉलिटिकल ऑपरेशन”

Img 20200804 Wa0105
Img 20200804 Wa0105
Google search engine