क्या दिल्ली पहुंचे कैप्टन ने रोके अपने पांव, बोले- घर खाली करने आया हूं, नहीं मिलूंगा किसी नेता से..!: पंजाब कांग्रेस में फिर बवाल, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दिया अपने पद से इस्तीफा, मंत्रिमंडल और अफसरों की नियुक्ति में नहीं चलने से थे नाराज, इधर पंजाब सीएम पद से हटाए गए कैप्टन पहुंचे दिल्ली, एय़रपोर्ट पर मीडिया ने घेरा, कैप्टन ने फिर दोहराया- सिद्धू हैं अनस्टेबल आदमी, दिल्ली में अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात पर कैप्टन ने मारी गुगली- मैं दिल्ली में आया हूं घर खाली करने, घर खाली करूंगा और पंजाब लौट जाऊंगा, मैं किसी भी नेता से नहीं करूंगा मुलाकात’, कैप्टन के बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का दौर शुरू, क्या सिद्धू के इस्तीफे के बाद कैप्टन ने रोके अपने पांव, भाजपा के केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात का था कार्यक्रम, क्या कांग्रेस से मोलभाव करने की स्थिति में हैं कैप्टन?

क्या दिल्ली पहुंचे कैप्टन ने रोके अपने पांव
क्या दिल्ली पहुंचे कैप्टन ने रोके अपने पांव

Leave a Reply