कांग्रेस के हुए कन्हैया-मेवानी, बोले-कांग्रेस नहीं बची तो देश भी नहीं बचेगा, ये सबसे लोकतांत्रिक पार्टी: देश के यूथ आइकन कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवानी ने जॉइन की कांग्रेस, कन्हैया का बड़ा बयान- ‘मैं कांग्रेस इसलिए जॉइन कर रहा हूं, जो लोग देश की सत्ता पर काबिज हुए हैं, एक सोच देश का भविष्य खराब करने की कोशिश, कन्हैया ने कांग्रेस को बताया सबसे लोकतांत्रिक पार्टी, कांग्रेस नहीं बचेगी तो देश नहीं बचेगा ऐसा लाखों युवाओं को लगने लगा’, बिना नाम लिए कन्हैया ने बीजेपी पर साधा निशाना- ‘देश आज 1947 से पहले की स्थिति में पहुंचा’, जो लोग कह रहे है विपक्ष कमजोर हो गया है, जब विपक्ष कमजोर होता है तो सत्ता हो जाती है तानाशाह’, कन्हैया ने कहा- ‘बड़े जहाज को नहीं बचाया तो कश्तियां भी नहीं बचेगी, वैचारिक संघर्ष जो छिड़ा है देश में उससे केवल लड़ सकती कांग्रेस’, RSS पर निशाना- घर छोड़ने वाले क्या घर बनाएंगे परिवार’

कांग्रेस के हुए कन्हैया-मेवानी
कांग्रेस के हुए कन्हैया-मेवानी

Leave a Reply