राजस्थान कांग्रेस का नया ठिकाना, अस्पताल मार्ग-7 नंबर बंगला आवंटित, चांदपोल वाला भवन हो गया जर्जर: राजस्थान कांग्रेस को मिला नया ठिकाना, जयपुर के SMS अस्पताल मार्ग पर स्थित 7 नंबर बंगला अवंटित, कांग्रेस के अग्रिम संगठन और मैन कांग्रेस होंगे इस भवन में, बंगला नंबर-7 की मरम्मत की हुई शुरू, काम पूरा होते ही यहां शिफ्ट होगा कार्यालय, शहर के बीचों-बीच चांदपोल बाजार में है राजस्थान कांग्रेस का दफ्तर, प्रदेश कांग्रेस का मौजूदा मुख्यालय का भवन है 60 साल पुराना, कई जगह से भवन है जर्जर अवस्था में, वर्तमान परिदृश्य की आधुनिक सुविधाओं की जो जरुरत है जो यहां संभव नहीं, भवन व्यवस्थाओं के लिहाज से है काफी छोटा, मुख्यालय में बड़े आयोजन होने पर कार्यकर्ताओं को नहीं मिल पाती है बैठने की जगह, बिजी रूट होने के चलते यहां लगातार लगा रहता है ट्रैफिक जाम, सीएम और अन्य मंत्रियों के आने पर ट्रैफिक जब रोका जाता है तो लग जाता है लंबा जाम, पार्किंग की समस्या के चलते हमेशा बनी रहती है जाम की स्थिति, इसको देखते हुए अस्पताल मार्ग पर कार्यालय किया जा रहा है शिफ्ट, वर्तमान मुख्यालय की जगह बनेगा कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, वर्तमान कांग्रेस मुख्यालय के स्थान पर प्रदेश कांग्रेस अपने खर्चे से तैयार करवाएगी नया कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स से होने वाली आय जाएगी प्रदेश कांग्रेस के खाते में

राजस्थान कांग्रेस का नया ठिकाना
राजस्थान कांग्रेस का नया ठिकाना

Leave a Reply