देश में डिक्टेटरशिप, मीडिया नहीं कर रहा अपना काम, PM से सवाल पूछने की नहीं है हिम्मत- राहुल: लखीमपुर खीरी जाने से पहले राहुल गांधी की महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता, पीएम मोदी और गोदी मीडिया को लिया आड़े हाथ, राहुल ने देश में लोकतंत्र की जगह बताया तानाशाही का राज, प्रेसवार्ता के दौरान राहुल ने साधा मीडिया पर निशाना- ‘अगर आप किसानों से जुड़े प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आपका है स्वागत, क्योंकि ये प्रेसवार्ता सिर्फ और सिर्फ किसानों के मुद्दे से है जुड़ी, अगर ऐसे में आप अन्य मुद्दों के जरिये इस प्रेसवार्ता का ध्यान अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं तो मैं नहीं होने दूंगा ऐसा, जो काम आज इस देश की मीडिया को करना चाहिए वो करना पड़ रहा है हमें, प्रधानमंत्री से सवाल पूछने की नहीं है हिम्मत, क्योंकि आज देश की सभी संस्थाओं को किया जा रहा है कंट्रोल, किसानों के साथ किया जा रहा है गलत, मंत्री और उनके बेटे को क्यों नहीं किया जा रहा गिरफ्तार, लेकिन मीडिया हमसे सवाल पूछता है कि हम क्यों कर रहे है राजनीति’, राहुल गांधी ने कहा- ‘आज देश में है डिक्टेटरशिप’,

PM से सवाल पूछने की नहीं है हिम्मत- राहुल
PM से सवाल पूछने की नहीं है हिम्मत- राहुल

Leave a Reply