कल प्रधानमंत्री थे लखनऊ, बावजूद इसके लखीमपुर ना जा पाना है शर्मनाक-राहुल का PM पर करारा वार: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा और प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, राहुल गांधी सहित कई दिग्गज कांग्रेसी नेता कल जाएंगे लखीमपुर, इससे पहले राहुल गांधी ने की प्रेसवार्ता साथ ही साधा भाजपा पर निशाना, कहा- ‘कल प्रधानमंत्री जी लखनऊ में थे लेकिन पीएम लखीमपुर नहीं जा पाए, जो की बेहद शर्मनाक है, देश के ढांचे को आरएसएस और बीजेपी ने किया काबू में, देश में पहले लोकतंत्र था और अब तानाशाही, किसानों को जीप से कुचला जा रहा है, जिन किसानों की गई है जान उनका पोस्टमार्टम ठीक से नहीं किया जा रहा है, और जो भी किसानों की आवाज उठता है या कुछ कहता है तो उसे कर दिया जाता है बंद, इसी सिलसिले में दो मुख्यमंत्रियों के साथ हम लखनऊ जाने की करेंगे कोशिश’, राहुल ने अपने दौरे को इजाजत ना दिए जाने पर कहा- ‘धारा 144 के तहत 5 लोगों को वहां जाने की है इजाजत लेकिन हम सिर्फ 3 लोग लखीमपुर खीरी जाएंगे, क्योंकि हाथरस में जब हमने सरकार पर बनाया था प्रेशर तब ही हुई थी कार्यवाही, इसी कारण हम लखीमपुर जा रहे हैं ताकि जल्द से जल्द हो कार्यवाही’

राहुल का PM पर करारा वार
राहुल का PM पर करारा वार

Leave a Reply