पर्यटन के लिए लखीमपुर जाना चाहते हैं राहुल, भाई-बहन कर रहे राजनीति, कानून करेगा काम- योगी सरकार: लखीमपुर कांड पर उत्तरप्रदेश सरकार का आया बयान, योगी सरकार में मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर दिया बड़ा बयान- ‘विपक्ष कर रहा है सियासत, राहुल पर्यटन के लिए जाना चाहते हैं लखीमपुर, आज बहन के साथ युवराज को भी आया है जोश, भाई-बहन कर रहे है राजनीति, लखीमपुर जाना है तो कुछ दिन बाद जाना, कानून व्यवस्था को लेकर नहीं दी जा रही है जाने की इजाजत, किसी को नहीं दी जाएगी माहौल बिगाड़ने की इजाजत, लखीमपुर का सच सामने लाकर रहेंगे, कानून करेगा अपना काम, दोषियों को मिलेगी सजा, जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा आरोपियों को, कांग्रेस शासन में हुआ था नरसंहार भूल गए क्या?’, राहुल गांधी ने 5 नेताओं के साथ लखीमपुर जाने की मांगी है अनुमति, अभी तक योगी सरकार ने नहीं दी है राहुल को अनुमति, उधर प्रियंका गांधी भी सीतापुर में हैं हाउस अरेस्ट

भाई-बहन कर रहे राजनीति, कानून करेगा काम- योगी सरकार
भाई-बहन कर रहे राजनीति, कानून करेगा काम- योगी सरकार

Leave a Reply