राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी के मामले पर बोले धीरज गुर्जर, मेरा इस विषय से नहीं है कोई लेना देना, भीलवाड़ा में पत्रकारों से बातचीत में धीरज गुर्जर ने मंत्री पद से बर्खास्त राजेंद्र गुढ़ा के बयान को बताया गलत, धीरज गुर्जर ने कहा- पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा लाल डायरी को लेकर जिस समय की बता रहे हैं घटना, उस समय मैं था उत्तरप्रदेश चुनाव में, दरअसल मंत्री पद से बर्खास्तगी के बाद राजेंद्र गुढ़ा बार बार कर रहे है लाल डायरी का जिक्र, लाल डायरी में सरकार के काले कारनामे होने की कह रहे है बात, गुढ़ा ने अपने मीडिया बयानों में कहा था धर्मेंद्र राठौड़ के घर जब रेड पड़ी थी तब मुख्यमंत्री गहलोत के कहने से मैं सीआरपीएफ के जवानों के बीच से निकाल कर लाया था यह लाल डायरी, उस समय मेरे साथ थे मंत्री रामलाल जाट और धीरज गुर्जर