राजेंद्र गुढ़ा की लाल डायरी के दावे पर बोले मंत्री रामलाल जाट, कहा- लाल डायरी है एक काल्पनिक किरदार और एक काल कहानी, हम सभी ने बुक डिपो से खरीदी हुई नई लाल डायरी को बाहर से तो खूब देखा, लेकिन अंदर की कहानी है सिर्फ उसके सफेद खाली पन्नों जैसी, ना कोई राज और ना कोई सबूत, लाल डायरी के नाम पर राजेंद्र गुढ़ा की सरकार पर दबाव बनाने की कर रहे है कोशिश, दरअसल मंत्री पद की से बर्खास्तगी के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने अनेकों बार किया है लाल डायरी का जिक्र, लाल डायरी को लेकर बीते दिन राजस्थान विधानसभा में भी हुआ था भारी हंगामा, राजेंद्र गुढ़ा लाल डायरी में सरकार के काले कारनामे होने की कह रहे हैं बात, गुढ़ा ने अपने मीडिया बयानों में कहा है धर्मेंद्र राठौड़ के घर जब पड़ी थी रेड, तब मुख्यमंत्री गहलोत के कहने से मैं सीआरपीएफ के जवानों के बीच से निकाल कर लाया था लाल डायरी, उस समय मेरे साथ थे मंत्री रामलाल जाट और धीरज गुर्जर