महिलाओं के सम्मान में पूरे राजस्थान का दौरा कर गहलोत सरकार के मंत्रियों के बताऊंगा कारनामे- राजेंद्र गुढ़ा

Rajendra Gudha
Rajendra Gudha

राजेंद्र गुढ़ा ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र उदयपुरवाटी में की ऊंटगाड़ी रैली की शुरुआत, महिलाओं के सम्मान में ऊंट गाड़ी पर बैठकर अपने क्षेत्र में निकले गुढ़ा, इस दौरान राजेंद्र गुढ़ा ने आगामी रणनीति को लेकर पत्रकारों से बातचीत में कहा- अगले 5-7 दिन में करेंगे बड़ी रैली, जिसमें आएंगे पचास हजार लोग, उस रैली में लोगों से पूछ लूंगा कि मुझे क्या फैसला करना है, किस तरीके से करना है काम, उसके बाद यह राजस्थान का जहाज पूरे राजस्थान में महिलाओं के मान सम्मान के लिए घूमेगा, हम शेखावाटी की प्रत्येक विधानसभा में जाकर इन मंत्रियों के काले कारनामे बताएंगे, गहलोत सरकार के काले कारनामे बताएंगे, जिस तरीके से पूरे राजस्थान को बदनाम करने का किया है काम, पूरे हिंदुस्तान में महिला दुष्कर्म के मामलों में राजस्थान को बनाया है नंबर वन, हमें कलंकित करने का किया है काम, उसके खिलाफ उठाएंगे आवाज, विधानसभा में मुझे बोलने के अधिकार से वंचित किया, इसको लेकर मैं जा रहा हूं जनता के बीच, जनता की अदालत में, पूरे मंत्रिपरिषद का नार्को टेस्ट करा दीजिए, पता चल जाएगा दुष्कर्मी हमारी सरकार में बैठे हैं, वहीं लाल डायरी के सवाल पर कहा- इस सरकार के खिलाफ काफी ऐसी चीजें लाल डायरी में थी, जिसको ये चाह रहे थे दफनाना, लेकिन जनता के बीच जाकर बताऊंगा सारी बातें, हम धर्मेंद्र राठौड़ के घर से लाए थे लाल डायरी, आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा- मेरे लोगों से पूछ कर तय करूंगा कि किस पार्टी से लड़ूंगा चुनाव, भाजपा से चुनाव लड़ने का मेरा नहीं है कोई मन

Google search engine