उत्तराखंड में धामी तो पंजाब में चन्नी ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, जनादेश स्वीकार करने की कही बात: पंजाब और उत्तराखंड सहित 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं सामने, 5 में से 4 राज्यों में लहराया भगवा तो पंजाब में चली आम आदमी पार्टी की आंधी, पंजाब में वर्तमान व पूर्व मुख्यमंत्री ने चखा हार का स्वाद तो उत्तराखंड में भी दिखाई दी यही तस्वीर, इसी क्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने राजभवन पहुंच राज्यपाल को सौंपा अपना इस्तीफा, इस्तीफा सौंपने के बाद बोले चन्नी- ‘मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को दे दिया है’, उन्होंने मुझे और कैबिनेट को नई सरकार के शपथ ग्रहण तक बने रहने के लिए है कहा, मैं लोगों के जनादेश को करता हूं स्वीकार,’ तो वहीं उत्तराखंड के चुनावी रण में हार का मुंह देख चुके पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल को अपना और कैबिनेट का सौंपा इस्तीफा, मीडिया से बोले धामी- ‘नया जनादेश मिल गया है, इस कालखंड का काम हुआ पूरा, मैंने माननीय राज्यपाल को अपने समेत पूरे मंत्रिमंडल का दे दिया है इस्तीफा, राज्यपाल ने जब तक नई सरकार का गठन नहीं हो जाता तब तक मुझे काम करने की सौंपी है जिम्मेदारी’
RELATED ARTICLES