REET धांधली की जांच CBI से करवाने की मांग, RLP के तीनों विधायक विरोध तख्तियां लेकर पहुंचे वैल में: REET धांधली की गूंज सुनाई दी विधानसभा में, मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग पर अड़ा है विपक्ष, राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से हुआ शुरू, REET धांधली के मसले पर विपक्ष दिखा हमलावर, भाजपा विधायक REET की जांच सीबीआई से करवाने की मांग के पोस्टर लेकर खड़े थे अपने स्थान पर, वहीं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीनों विधायक इस मांग को लेकर पहुंचे वैल में, विधायक नारायण बेनीवाल, इंदिरा देवी बावरी और पुखराज गर्ग तख्ती लेकर पहुंचे वैल में, RLP के राष्ट्रीय संयोजक हनुमान बेनीवाल पहले ही कह चुके हैं विधानसभा में उठाया जाएगा यह मुद्दा, बेनीवाल ने कहा था- REET लेवल 2 पेपर लीक की जांच करवाई जाए सीबीआई से, REET के साथ पिछले साल हुई सभी भर्तियां हो रद्द’
RELATED ARTICLES