कर्नाटक हिजाब विवाद पर बोले बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव- देश बढ़ रहा है गृह युद्ध की ओर: कर्नाटक में हिजाब प्रकरण को लेकर बवाल अब दिख रहा है देशभर में, पांच राज्यों में चुनावी मौसम के बीच हिजाब पहनने को लेकर विवाद अब ले रहा है उग्र रूप, हिजाब विवाद पर आज लगातार दूसरे दिन कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई जारी, इस मसले पर तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की बयानबाजी से मसला और पकड़ रहा है तूल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कर्नाटक हिजाब विवाद को सांप्रदायिक रंग देने का लगाया आरोप, लालू ने कहा- ‘देश बढ़ रहा है गृहयुद्ध की तरफ’, पिछले कुछ दिनों से कर्नाटक के स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहनकर कक्षा में घुसने से रोकने का मामला पकड़ता जा रहा है तूल, पहले एबीवीपी से जुड़े कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया तो अब राजनीतिक दलों से जुड़े नेताओं की भी टिप्पणियां हैं आने लगी, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का बयान भी सामने आया था, ओवैसी ने कहा था- ‘इस मामले में फैलाई जा रही है नफरत’

देश बढ़ रहा है गृह युद्ध की ओर-लालू यादव
देश बढ़ रहा है गृह युद्ध की ओर-लालू यादव
Google search engine