चुनाव प्रचार के दौरान बाल-बाल बचीं प्रियंका गांधी, सुरक्षाकर्मी की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रचार का घमासान, मथुरा में चुनाव प्रचार के लिए आईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के रोड शो के दौरान सुरक्षा में देखने को मिली भारी चूक, प्रियंका गांधी का काफिला जब छत्ता बाजार से गुजर रहा था तभी यहां बिजली का एक तार प्रियंका गांधी के मुंह पर टकराने से बचा, गनीमत ये रही कि सुरक्षाकर्मियों ने बिजली के तार को वक्त रहते पकड़ कर हटा दिया, प्रियंका गांधी मंगलवार को चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी मथुरा, यमुना पूजन के बाद एक गाड़ी में सवार होकर रोड शो करते हुए शहर के बीच बाजार से निकलीं, प्रियंका गांधी को देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ मथुरा के छत्ता में थी मौजूद, तमाम लोग दोनों ओर छतों पर खड़े होकर फूल बरसाते आए नजर, इसी दौरान बिजली का केबल छूटकर गिरा काफिले पर, समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने दिखाई सूझबूझ और टला बड़ा हादसा
RELATED ARTICLES