Politalks.News/Maharashtra. महाराष्ट्र की ‘महाविकास अघाड़ी’ सरकार बड़ी ही मजबूती के साथ डटी हुई है. लेकिन बार-बार इसे किसी न किसी तरीके से अस्थिर करने की लगातार कोशिश हो रही है. शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत द्वारा राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर ये जानकारी साझा की है. संजय राउत ने राज्यसभा अध्यक्ष को लिखे अपने पत्र में साफ लिखा है कि, ‘मैं मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की जा रही कार्रवाई से तंग आ चुका हूं. वो लोग चाहते हैं कि मैं महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को अस्थिर कर दूं नहीं तो वो मुझे कहीं का नहीं छोड़ेंगे.’ संजय राउत के इस पत्र के सामने आने के बाद महाराष्ट्र की राजनीति का गरमाना तय माना जा रहा है.
यह पहला मौका नहीं है जब शिवसेना ने बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोला है. काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथी रहे शिवसेना और बीजेपी के बीच अब 36 का आंकड़ा देखने को मिल रहा है. शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस कई मौकों पर बीजेपी पर महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार को अस्थिर करने के आरोप लगा चुकी है. शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत और उनके परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय की और से एक जमीनी विवाद को लेकर की जा रही कार्रवाई से तंग आकर राउत ने राज्यसभा अध्यक्ष वेंकैया नायडू को पत्र लिखा है. इस संबंध में बुधवार को एक पत्रकार वार्ता के दौरान संजय राउत ने कहा कि, ‘ED का उपयोग करके मुझ पर प्रदेश की महाविकास अघाड़ी सरकार को गिराने का दबाव बनाया जा रहा है. जिससे प्रदेश में मध्यावधि चुनाव कराये जा सके.’
यह भी पढ़े: सपा सरकार बनी तो बाइक पर 3 सवारी की मिलेगी इजाजत, ट्रेन और जीप का होगा चालान- राजभर
वेंकैया नायडू को लिखे गए पत्र में राउत ने लिखा कि, ‘महाराष्ट्र सरकार को अस्थिर करने से इनकार करने के बाद एजेंसी उनके और परिवार के पीछे पड़ गई और परेशान करने लगी है. ईडी जैसी जांच एजेंसी अब अपने राजनीतिक मालिक की कठपुतली बन कर रह गई है. =राउत ने कहा कि, ‘अधिकारियों ने खुद यह बात मानी है कि उनके बॉस ने मुझे ठिकाने लगाने को कहा है.’ संजय राउत ने आगे कहा कि, ‘करीब एक महीना पहले, कुछ लोगों ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि महाराष्ट्र में राज्य सरकार को गिराने में उनकी सहायता करें. वे चाहते थे कि मैं इस तरह के प्रयास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाऊं ताकि राज्य को मध्यावधि चुनाव के लिए मजबूर किया जा सके.’
संजय राउत ने कहा कि, ‘बीजेपी तमाम हथकंडे अपनाकर प्रदेश की अघाड़ी सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है. यहां तक कि बीजेपी के इस षड्यंत्र में उनका साथ ना देने पर मुझे ‘भारी कीमत चुकाने’ अधिकारियों ने खुद यह बात मानी है कि उनके बॉस ने मुझे ठिकाने लगाने को कहा है.’ खुद और अपने परिवार पर हो रही ED की कार्यवाही को लेकर संजय राउत ने कहा कि, ‘मैंने और मेरे परिवार ने अलीबाग में 17 साल पहले एक जमीन खरीदी थी. यह जमीन करीब एक एकड़ की है. अब जिन लोगों से मैंने जमीन ली है उन्हें भी धमकाया जा रहा है. ईडी की कार्रवाई का डर दिखा उन्हें मेरे खिलाफ बोलने को कहा जा रहा है. इसके लिए उन्हें कुछ पैसे भी दिए गए हैं. ईडी जैसी जांच एजेंसी अपने राजनीतिक मालिक की कठपुतली कैसे बन गई है.’
यह भी पढ़े: BJP प्रत्याशी के काफिले पर फेंके गोबर और पत्थर, समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, RLD पर आरोप
दिल्ली में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए संजय राउत ने कहा कि, ‘हम केंद्र के इस दमन से नहीं डरेंगे और इस तरह की आपकी दादागीरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मुंबई में शिवसेना दादा है. ईडी के अधिकांश मामले महाराष्ट्र में कैसे आते हैं? यह महाराष्ट्र में ठाकरे सरकार को उखाड़ फेंकने की चाल है.’ संसद ने आगे कहा कि, ‘बीजेपी नेता बार-बार यह कह चुके हैं कि उन्हें अनिल देशमुख के बगल वाले सेल में जाना होगा. लेकिन मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि तुम्हें भी वहां जाना है क्योंकि तुम्हारे पाप अनेक हैं. हम शुद्ध हैं.’
ईडी को लेकर बड़ा बयान देते हुए संजय राउत ने कहा कि, ‘ईडी के दफ्तर में क्या चल रहा है? इन सबका सूत्रधार कौन हैं? ये मैं जल्दी ही आपको बताऊंगा. ED के कार्यालय में अवैध रूप से रहने वाले कौन हैं? हर दो-तीन दिन में लोग यहां जाते हैं, ईडी को ब्रीफ करते हैं, ईडी को आदेश देते हैं, किसी को प्रताड़ित करते हैं और मैं फडणवीस को चुनौती देता हूं… और उन्हें पता होगा कि मैं क्या कहना चाहता हूं.’ संजय राउत द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि, ‘जब गलत किया ही नहीं डर किस चीज का.’
राम कदम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि, ‘जिसने कुछ गलत किया नहीं, उसे किसी का डर नहीं सताता! यह स्पष्ट है कि महाविकास अघाड़ी सरकार के कुछ नेता डरे हुए है. अगर उन्होंने कोई फाइनेंसियल स्कैम नहीं किया है? तब वे क्यों डर रहे हैं? राजेश खन्ना के अंदाज में ..’ये पब्लिक है सब जानती है!’ सत्य मेव जयते !’