जातिगत जनगणना की मांग तेज, PM मोदी से मिले नीतीश-तेजस्वी के साथ 11 दिग्गज: जातिगत जनगठना को लेकर सियासत तेज, दिल्ली के साउथ ब्लॉक में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार की बैठक, नितिश के नेतृत्व में तेजस्वी यादव सहित 11 नेताओं को प्रतिनिधिमंडल कर रहा पीएम से मुलाकात, जेडीयू के दो, अन्य दलों के एक-एक नेता डेलिगेशन में, जाति आधारित जनगणना को लेकर मुलाकात, जातिगत जनगणना पर जेडीयू-आरजेडी है एकमत, नितिश कुमार इसको लेकर पहले भी पीएम मोदी को लिख चुके हैं चिट्ठी, बिहार की सियासत जाति के धुरी पर घुमती है कई दशकों से, हर दल अपने-अपने वोट बैंक को ध्यान में रखकर कर रहा राजनीति, बिहार की सत्ता की चाबी ओबीसी जातियों के हाथ में, सभी दल अपने को पिछड़ी जातियों का सच्चा हितैषी साबित करने की लगी है होड़, इसी मद्देनजर जातिगत जनगणना की मांग को लेकर बिहार के ओबीसी जातियों को जुटी लुभाने में, ऐसे में जातीय जनगणना को लेकर अहम है ये मुलाकात

जातिगत जनगणना की मांग तेज, PM मोदी से मिले नीतीश-तेजस्वी के साथ 11 दिग्गज(ANI)
जातिगत जनगणना की मांग तेज, PM मोदी से मिले नीतीश-तेजस्वी के साथ 11 दिग्गज(ANI)
Google search engine