सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर हुई तोड़फोड़ को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस से मांगी स्टेटस रिपोर्ट: बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुए हमले के बाद गरमाई सियासत, सीएम आवास के बाहर हुई तोड़फोड़ और उपद्रव की SIT से जांच की मांग पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस से 2 सप्ताह के भीतर मांगी स्टेटस रिपोर्ट, आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस घटना की एसआईटी से जांच की मांग को लेकर के हाईकोर्ट में दाखिल की थी याचिका, पुलिस ने मामले में नोटिस जारी नहीं करने का आग्रह करते हुए पहले से कहा था कि वह सीलबंद जांच रिपोर्ट करेगी पेश, मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ने याचिका का किया था विरोध, पुलिस का कहना है कि वह मामले की कर रही है जांच, पुलिस के बयान पर बोले कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी- ‘हम आपको जांच से रोक नहीं रहे हैं आप अपनी जांच कीजिए और स्टेटस रिपोर्ट पेश कीजिए’
RELATED ARTICLES