जंगलराज निकट नहिं आवै, NDA अलापे जब सुशासन का राग- बिगड़ती कानून व्यवस्था पर विपक्ष हमलावर

बिहार की राजनीति में छपरा लूट पर बवाल, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष के निशाने पर नीतीश सरकार, तेजस्वी ने कहा- 'यहां सरकार नहीं चल रहा है सर्कस', RJD प्रवक्ता ने साधा निशाना- 'सड़के सुनसान है और सदन आवारा है, जहां सरकार सर्कस और आम आदमी बेचारा है.'

बिगड़ती कानून व्यवस्था पर विपक्ष हमलावर
बिगड़ती कानून व्यवस्था पर विपक्ष हमलावर

Politalks.News/Bihar. बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बिहार की नीतीश सरकार विपक्ष के निशाने पर है. 28 मार्च को छपरा जिले के एक ज्वेलरी शॉप में हुई लूटपाट को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. छपरा में हुई इस लूट में बदमाश करीब दो करोड़ के हीरे और सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई जिसका वीडियो फुटेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर जहां नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ‘यहां सरकार नहीं सर्कस चल रहा है.’ तो वहीं राजद नेता रितु जायसवाल ने कहा कि, ‘जंगलराज निकट नहिं आवै, एनडीए जब सुशासन का राग अलापे.’

बिहार में बेखौफ बदमाश आए-दिन किसी ना किसा घटना को अंजाम देते रहते हैं. ऐसे में राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष नीतीश कुमार पर हमलावर है. गुरुवार को बांका के पीबीएस कॉलेज मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि, ‘बिहार में सरकार नहीं सर्कस चल रहा है. ब्लॉक व थाना में बिना पैसा कोई काम नहीं होता है. इस सरकार में कोई सुनवाई व कार्रवाई नहीं होती है. बिहार में हर चार घंटे में रेप, पांच घंटे में हत्या और लूट हो रही है. यहां मुख्यमंत्री कुछ कहते है तो उपमुख्यमंत्री कुछ कहते हैं. विधायक कुछ कहता है तो मंत्री कुछ कहते हैं. बिहार की वर्तमान सरकार से लोगों को कोई उम्मीद नहीं रह गई है.’

यह भी पढ़े: मान ने लिया शाह से पंगा! चंडीगढ़ पर पंजाब ने ठोका दावा, विधानसभा में केन्द्र के खिलाफ प्रस्ताव पास

तेजस्वी ने आगे कहा कि, बिहार में बढ़ते अपराध पर नीतीश सरकार को निशाने पर लिया है. कहा कि बिहार में हर जगह अपराध हो रहे हैं. हर चार घंटे पर बलात्कार, हर पांच घंटे पर हत्या होती है. यहां मुख्यमंत्री भी सुरक्षित नहीं हैं. आप कल्पना कर सकते हैं कि औरों का क्या हाल होगा?’ तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ‘सब लोग मुख्यमंत्री से पूछ रहे कि उनकी क्या इच्छा है. इस पर मुख्यमंत्री बयान भी दे रहे हैं. वे जनता की इच्छा पूरी करें ना, जो जरूरत है उसे पूरा करना चाहिए. पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों को मान-सम्मान मिलने की कल्पना क्या की जा सकती है, जब विधान सभा अध्यक्ष को ही मान-सम्मान नहीं मिल रहा.

वहीं राजद प्रवक्ता रितु जायसवाल ने हाल ही 28 मार्च को ज्वेलरी की दुकान में हुई लूट का वीडियो शेयर करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है. राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जायसवाल ने जंगलराज का जिक्र किया. 28 मार्च को ज्वेलरी शॉप में हुई लूट का वीडियो शेयर करते हुए जायसवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘जंगलराज निकट नहिं आवै, एनडीए जब सुशासन का राग अलापे.’ एक अन्य ट्वीट में नीतीश सरकार को घेरते हुए जायसवाल ने कहा कि, ‘बेतहासा बढ़ते अपराध पर विरोध जताने पर माननीय विधायकों को बाहर फेंक दिया जाता है, तो क्या विधानसभा का अस्तित्व सिनेमा के टिकट बांटने भर है?’ ‘सड़के सुनसान है और सदन आवारा है, जहां सरकार सर्कस और आम आदमी बेचारा है.’

यह भी पढ़े: टारगेट 2024 की दिशा में योगी 2.0 का पहला बड़ा एलान- अगले 100 दिनों में दी जाएंगी 10,000 नौकरियां

रितु जायसवाल ने जिस घटना का सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है वह 28 मार्च को छपरा में घटित हुई थी. भरे बाजार में बदमाशों ने एक ज्लेवरी दुकान पर धावा बोला था. वे दो करोड़ के हीरे और सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. लूट की यह घटना भगवान बाजार के काशी बाजार स्थित पीएन ज्वेलर्स में हुई थी. यह हथियार के बल पर पहुंचे 6 अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया था. उन्होंने इस दौरान शोरूम में दो गोलियां चलाईं लेकिन खुशकिस्मती से किसी को भी गोली नहीं लगी. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी.

Google search engine