देश की राजधानी दिल्ली स्थित जाने-माने अस्पताल एम्स में आग लगी है. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग पहले और दूसरे फ्लोर पर लगी है. एम्स में आग लगने की खबर मिलते ही चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि आग टीचिंग ब्लॉक में लगी है जो कि इमरजेंसी के पास है.

फायर डिपार्टमेंट की 34 गाड़ियां आग पर काबू पाने में लगी है. एहतियात के तौर पर एम्स का इमरजेंसी विभाग बंद कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, इस ब्लॉक के वार्ड एबी1 और एबी2 में भर्ती करीब 80 मरीजों को दूसरी वार्ड में शिफ्ट किया गया है. इसके साथ ऑर्थो वार्ड से भी 40 मरीज शिफ्ट किए गए हैं. डॉक्टरों के अनुसार, ऊपर के दो फ्लोर पर 100 से ज्यादा मरीज थे. वहीं एक घंटे से ज्यादा समय से लगी इस आग पर खबर लिखे जाने तक काबू नहीं पाया जा सका है. आग इतनी भीषण हो गई है कि कई किलोमीटर दूर से भी धुंआ देखा जा सकता है. आग लगने के बाद वेंटिलेटर के साथ ही मरीजों को शिफ्ट किया गया है.

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम एम्स में टीचिंग ब्लॉक के फर्स्ट और सेंकेंड फ्लोर पर आग लगी है. एम्स में आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के काम में जुट गईं है. फिलहाल इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग बुझाने का काम अब भी जारी है. आग लगते ही बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था. इस हादसे में नुकसान का आकलन आग बुझ पाने के बाद ही लग सकेगा. गौरतलब है कि एम्स दिल्ली ही नहीं, देश का प्रमुख चिकित्सा संस्थान है.

Leave a Reply