लालू की सजा पर फैसला आज, 6 साल से ज्यादा हुई सजा तो कम से कम 6 महीने रहना पड़ेगा जेल में: चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपए की अवैध निकासी मामला, बिहार के पूर्व CM और RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद को कोर्ट आज सुनाईगी सजा, रांची में CBI के विशेष जज एसके शशि 12 बजे सजा का करेंगे ऐलान, लालू यादव को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनाई जाएगी सजा, लालू यादव RIMS के पेइंग वार्ड से जुड़ेगे सुनवाई में, जेल में बंद दूसरे आरोपियों के लिए होटवार जेल में की गई है वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की व्यवस्था, लालू को 6 साल से ज्यादा सजा हुई तो 6 महीने रहना होगा जेल में, चारा घोटाले के कुल मामले में लालू यादव 36 महीने 19 दिन रह चुके हैं जेल में, हाई कोर्ट के वकील के मुताबिक अगर लालू यादव को 6 साल से अधिक की सजा सुनाई जाती है तो कम से कम 6 महीने तक रहना पड़ेगा जेल में, इसके बाद ही वे हाईकोर्ट में जमानत के लिए दायर कर पाएंगे अपील, सीनियर एडवोकेट देवाशीष मंडल ने बताया- ‘अगर लालू यादव को 5 साल से कम की सजा सुनाई जाती है तो पूर्व में काटी गई सजा के आधार पर लालू यादव को हाईकोर्ट से मिल सकती है जमानत, इस प्रक्रिया को पूरा करने में उन्हें 2-3 सप्ताह तक रहना पड़ेगा जेल में
RELATED ARTICLES