कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या, मंत्री बोले- मुस्लिम गुंडों ने है मारा, शिवमोगा में उपद्रव: कर्नाटक के शिवमोगा जिले में रविवार रात करीब 9 बजे बजरंग दल के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या, वारदात के बाद के बाद शिवमोगा में बढ़ा तनाव, शहर के सीगेहट्टी इलाके में उपद्रवियों ने कई वाहनों में लगा दी आग, बढ़ते हंगामे के मद्देनजर शहर में लगाई गई धारा 144, शिवमोगा में दो दिन के लिए स्कूल-कॉलेज किए गए बंद, अब इस मामले पर शुरू हुई सियासत, कर्नाटक के रूरल डेवलपमेंट और पंचायत राज मंत्री केएस ईश्वरप्पा का हत्या के मामले में आया चौंकाने वाला बयान- ‘मैं बजरंग दल कार्यकर्ता की मौत से हूं बेहद दुखी, मुस्लिम गुंडों ने की है हत्या, मैं अभी हालात का जायजा लेने के लिए जा रहा हूं शिवमोगा, हम गुंडागर्दी की नहीं देंगे इजाजत’ शुरुआती जांच में पुलिस इसे देख रही है हिजाब विवाद से जोड़कर, युवक ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर हिजाब के खिलाफ और भगवा शाल के समर्थन में लिखी थी पोस्ट, कर्नाटक के उडुपी में हिजाब विवाद सामने आने के बाद से ही बजरंग दल है काफी सक्रिय
RELATED ARTICLES