दिग्गज भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बीएसएनएल के नम्बर से आए धमकी भरे फोन, अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम का नाम लेते हुए जान से मारने की धमकी दी फोन करने वाले शख्स ने, इसके बाद नागपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धमकी भरे फोन कॉल करने वाले शख्स को लेकर किया बड़ा खुलासा, पुलिस ने बताया कुख्यात गैंगस्टर जयेश कांथा है गडकरी को कॉल करने वाला, फिलहाल कर्नाटक के बेलगावी जेल में बंद है कांथा, वहीं इस घटना ने कर्नाटक जेल प्रशासन पर उठा दिए हैं सवाल, पुलिस का कहना है कि उसने जेल के अंदर से ही गडकरी को किए हैं धमकी भरे कॉल, नागपुर के पुलिस कमिश्नर ने कहा- ‘केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जेल के अंदर से ही कुख्यात जयेश कांथा ने कॉल कर दी धमकी, मामले की छानबीन के लिए नागपुर पुलिस बेलगावी के लिए हो चुकी है रवाना,’ पुलिस के अनुसार बीएसएनएल के नंबर से नितिन गडकरी के कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर सुबह 11.25 बजे, 11.32 बजे और दोपहर 12.32 बजे किए गए तीन कॉल, इसके लिए बीएसएनएल से मांगा गया है कॉल रिकॉर्ड भी, वहीं फोन कॉल का खुलासा होते ही बेलगावी जेल प्रशासन भी आया हरकत में, छापेमारी के दौरान कांथा के पास से पुलिस को मिली एक डायरी भी, जिसे कर लिया गया है जब्त, नागपुर पुलिस ने की आरोपी की रिमांड की मांग, वहीं इधर धमकी भरे कॉल के बाद नागपुर पुलिस ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास, दफ्तर और उसके आसपास बढ़ा दी है सुरक्षा