छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जारी कांग्रेस के 85वां राष्ट्रीय महाधिवेशन में आज हुई स्टीयरिंग कमेटी की बैठक, बैठक के 2 प्रमुख एजेंडों में पहला CWC का चुनाव कराना है या नहीं और दूसरा कांग्रेस पार्टी के संविधान में संशोधन करना था, स्टीयरिंग कमेटी की बैठक में तय हुआ है कि नहीं होगा CWC का चुनाव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को सदस्य नॉमिनेट करने का सर्वसम्मति से दिया गया है अधिकार, वहीं अधिवेशन में भाग लेने रायपुर पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा- ‘कांग्रेस का अधिवेशन देश की राजनीति में रखता है एक अहम जगह, यहां जो प्रस्ताव पारित होंगे, जो संदेश जाएगा, उसे कांग्रेस के हर नेता कार्यकर्ता तक पहुंचाने का काम करेंगे हम, इस अधिवेशन में आने वाली राजनीति का तय होगा रास्ता, सभी कार्यकर्ताओं के अंदर होगा एक ऊर्जा का संचार, भाजपा की नाकामी हम लोगों को पहुंचाना है जन जन तक, मुझे लगता है कि सहयोगियों के साथ हम लोग चुनौती देकर जीत सकते हैं 2024 का चुनाव, भारत सरकार कर रही है एजेंसीज का दुरुपयोग, चाहे वह बीबीसी के दफ्तर पर छापा हो या फिर कांग्रेस के लोगों को जबरदस्ती गिरफ्तार करना हो,’ अनिश्चितता की खबरों के बीच दोपहर करीब 3 बजे सोनिया गांधी और राहुल गांधी विशेष विमान से पहुंचे रायपुर, जहां पार्टी दिग्गजों ने एयरपोर्ट पर किया उनका स्वागत, जानकारी के मुताबिक कल यानी 25 फरवरी को दोपहर 11.30 बजे सोनिया गांधी, जबकि 26 फरवरी को पहले सत्र में राहुल गांधी महाधिवेशन को करेंगे संबोधित