शर्मसार! दिल्ली एमसीडी के स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में जमकर चले लात घूंसे, खूब भिड़े AAP-BJP के पार्षद

aap vs bjp mcd
aap vs bjp mcd

एक बार फिर शर्मसार हुआ दिल्ली के एमसीडी सदन का लोकतंत्र, शुक्रवार को फिर आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच जमकर हुई हाथापाई और खूब चले लात-घूंसे भी, इस घमासान के चलते कई पार्षद हुए घायल, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी पार्षदों ने नवनियुक्त मेयर पर किया हमला, वहीं भारी हंगामे के बीच एक शख्स की हालत बहुत ज्यादा है खराब, न केवल पुरुष पार्षदों बल्कि महिला पार्षदों ने भी जमकर की आपस में मारपीट, एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के वोटों की गिनती के दौरान हुआ यह जमकर हंगामा, मेयर शैली ओबेरॉय ने एक वोट को कर दिया था अवैध घोषित, इसके बाद बीजेपी पार्षदों ने सदन के अंदर जमकर बवाल काटा, अनारकली वॉर्ड 208 की BJP पार्षद मीनाक्षी शर्मा ने कहा- ‘AAP की झूठी मेयर को दे देना चाहिए इस्तीफा, यहां एक पार्टी को लेकर चल रहा है पक्षपात, हमारे 3 सदस्य और उनके भी जीते हैं 3 सदस्य, जब रिजल्ट आ गया तो वो घोषित क्यों नहीं करतीं,’ एमसीडी से आई तस्वीरों में दोनों पार्टियों के पार्षद एक-दूसरे पर अटैक करते आ रहे हैं नजर, एमसीडी हाउस में हुई हिंसा में कई पार्षदों के चोट आने की कही जा रही है बात भी, दोनों दलों के बीच हाथापाई के दौरान आम आदमी पार्टी के पार्षद अशोक कुमार मन्नू हो गए बेहोश, फिर होश में आने पर अशोक कुमार मन्नू ने कहा कि बहुत बेशर्म हैं बीजेपी के पार्षद, उन्होंने महिला पार्षदों और मेयर पर किया अटैक,’ स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में 250 पार्षदों में से 242 ने डाला वोट, कांग्रेस के 8 पार्षदों ने नहीं डाला वोट, लेकिन जब वोटों की गिनती हुई तो मेयर ने कहा कि एक वोट है अवैध, बस इसी बात को लेकर सदन में चले जमकर लात-घूंसे

Google search engine