img 20230224 wa0193
img 20230224 wa0193

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जारी कांग्रेस के 85वां महाधिवेशन के बीच कांग्रेस की अंतर्कलह एक बार फिर खुलकर आने लगी सामने, रायपुर में जारी अधिवेशन के बीच छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री पद पर ठोक दिया है दावा, टीएस सिंहदेव ने कहा कि- ‘हर कोई बनना चाहता है मुख्यमंत्री, मेरा चेहरा भी कभी था मुख्यमंत्री पद के लिए, अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं भी जनता के लिए बनूंगा मुख्यमंत्री,’ हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद के लिए जाहिर की हैं अपनी महत्वाकांक्षा, साल 2021 में इस बात को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी ठन गई थी टीएस सिंह देव की, तब उन्होंने दावा किया था कि प्रदेश में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री का तय हुआ था फॉर्मूला, सिंह देव का कहना था कि भूपेश बघेल अपना ढाई साल का कार्यकाल कर चुके हैं पूरा, इसलिए अब आलाकमान को चाहिए कि अगले ढाई साल के लिए टीएस सिंह देव को मुख्यमंत्री की सौंप दें गद्दी, वहीं छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले हैं विधानसभा चुनाव, जिसको लेकर कांग्रेस ने बांध रखे हैं काफी मंसूबे, लंबे संघर्ष के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा को बेदखल करने के बाद अब कांग्रेस की ख्वाहिश यहां पर लम्बे समय तक राज करने की है, ऐसे में ऐन चुनावी साल में सिंह देव का सत्ता के सिंहासन के लिए राग अलापना कांग्रेस के मंसूबों पर फेर सकता है पानी

Leave a Reply