राजस्थान की पूर्व राज्यपाल और पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति 89 वर्षीय देवी सिंह शेखावत का हुआ निधन, दिल का दौरा पड़ने से शुक्रवार को पुणे के एक निजी अस्पताल में हुआ शेखावत का निधन, देवी सिंह शेखावत के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित देश-विदेश की जानी मानी हस्तियों ने किया शोक व्यक्त और जताई संवेदना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट कर कहा कि डॉ. देवीसिंह शेखावत के निधन पर हमारी संवेदनाएं हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल जी और उनके परिवार के साथ, उन्होंने अपनी सामुदायिक सेवाओं से समाज में छोड़ी है विशेष छाप, वहीं एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शेखावत के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रसिद्ध कृषिविद के निधन पर शोक में हैं हम, वह अमरावती के पहले मेयर थे और प्रतिभा ताई के थे मजबूत स्तंभ, वहीं पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. देवीसिंह शेखावत के निधन से स्तब्ध हैं वो, इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं प्रतिभा पाटिल और उनके परिवार के साथ हैं