करौली में हिंसा के बाद कर्फ़्यू, किरोड़ी बोले- प्रदेश में बार-बार हिंदुओं की पीठ पर ही क्यों घोपे जा रहे हैं खंजर? करौली में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में निकाली जा रही रैली पर हुआ पथराव, जिस पर गुस्साए लोगों ने करीब 6 दुकानों और ठेलों में लगा दी आग, घटना में 42 लोग हुए घायल जिनमें एक घायल को किया गया है जयपुर रेफर, घटना के बाद शहरभर में कर्फ्यू लगाने के साथ ही भारी पुलिस बल किया गया है तैनात, वहीं घटना की कड़ी निंदा करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि- नवसंवत्सर पर निकाली गई रैली पर असामाजिक लोगों द्वारा पथराव करना है पुलिस की अकर्मण्यता, हिंदुओं द्वारा निकाली जा रही रैली पर पत्थर फेंकने वाले असभ्य लोग हैं निन्दनीय, गहलोत सरकार हिंदुओं पर हमले करने वाले लोगों के खिलाफ करे कड़ी कार्रवाई, प्रदेश में ऐसा क्यों हो रहा है कि हिंदुओं की पीठ पर बार-बार खंजर घोपे जा रहे हैं? क्या वे भगवान् मदनमोहन की नगरी करौली में नवसंवत्सर पर यात्रा भी नहीं निकाल सकते? ये कैसा शासन, जिसने हिंदुओं को अपने हाल पर छोड़ दिया मरने के लिए तस्मादुत्तिष्ठ कौन्तेय युद्धाय कृतनिश्चय:

img 20220402 wa0468
img 20220402 wa0468

Leave a Reply