शांति प्रिय राजस्थान में नफरती मानसिकता को नहीं दिया जा सकता पनपने- करौली हिंसा पर बोलीं मैडम राजे: करौली में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में निकाली जा रही रैली पर पथराव के बाद हुई हिंसा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने की कड़ी निंदा, ट्वीट कर मैडम राजे ने कहा- ‘करौली में नव संवत्सर पर निकाली जा रही उत्साह रैली पर विरोधी मानसिकता के लोगों द्वारा किए गये हमले की मैं करती हूं कड़ी निंदा, शांति प्रिय राजस्थान में नफरती मानसिकता को नहीं दिया जा सकता पनपने, प्रशासन को दोषियों पर करनी चाहिए सख्त कार्रवाई,’ करौली में हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में निकाली जा रही रैली पर हुआ पथराव, जिस पर गुस्साए लोगों ने करीब 6 दुकानों और ठेलों में लगा दी आग, घटना में 42 लोग हुए घायल जिनमें एक घायल को किया गया है जयपुर रेफर, घटना के बाद शहरभर में कर्फ्यू लगाने के साथ ही भारी पुलिस बल किया गया है तैनात